बढ़ रहा तेजी से रायबरेली में साइबर अपराध,पाकिस्तान से आई कॉल न्यूड फ़ोटो भेजकर रुपए की डिमांड?
रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से साइबर अपराधियों ने एक सराफा व्यवसायी का मोबाइल हैक कर लिया। इसके बाद न्यूड फोटो बनाकर उसके सभी रिश्तेदारों को भेज दी। फोटो भेजने से रोकने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है।
पीड़ित व्यवसायी बुधवार को कोतवाली पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सलोन कस्बे के गोरही मोहल्ले निवासी व्यवसायी का आरोप है कि उसके मोबाइल पर बुधवार सुबह एक पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया कि उसने पांच हजार का लोन लिया है। लोन नहीं चुकाने पर धमकी दी गई। इसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया।
आरोप लगाया कि साइबर अपराधियों ने मोबाइल का डाटा हैक कर लिया। मीडिया गैलरी से फोटो निकाल कर फोटो को दूसरी फोटो से जोड़कर न्यूड बना दिया। इसके बाद व्हाट्सअप पर भेजकर पांच हजार रुपये मांग की गई। विरोध करने पर रिश्तेदारों के मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो भेज दी गईं।
कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि युवक ने शिकायत दर्ज कराई है। साइबर क्राइम पुलिस थाना में उसकी शिकायत दर्ज करा दी गई है। स्थानीय स्तर पर भी प्रकरण की जांच कराई जा रही है।
तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध
जिले में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन चार से पांच साइबर अपराध से जुड़े मामले साइबर क्राइम पुलिस थाना पहुंच रहे हैं। गनीमत है कि पुलिस लाइन में करीब एक माह पहले साइबर क्राइम पुलिस थाना का संचालन शुरू करा दिया गया। ऐसे में जो मामले आ रहे हैं, उसकी जांच कर पैसे वापस कराए जा रहे हैं।
18 मार्च 2024 को ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के सादे की बाजार मजरे अरखा गांव निवासी गणेश मिश्रा ठगी का शिकार हो गया। उसके मोबाइल पर जालसाज ने फोन किया और कानपुर से बोलने की बात कही। जालसाज ने उसके बेटे के दुष्कर्म के मामले में फंसने की जानकारी दी।
दो लाख 75 हजार रुपये खाते में भेजने के लिए कहा। उसने पैसे जालसाज के बताए खाते में भेज दिए। साइबर क्राइम थाने की पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। भदोखर थाना क्षेत्र के गुलाब खुर्द निवासी मनीष के 35 हजार, मिल एरिया थाने के रहने वाले आशीष कुमार के 28 हजार रुपये इसी माह वापस कराए गए हैं। यह दोनों साइबर क्राइम का शिकार हो गए थे।

rexpress
