रायबरेली-आरएसएस समरसता विभाग द्वारा हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का किया गया आयोजन

रायबरेली-आरएसएस समरसता विभाग द्वारा हिंदू सम्मेलन एवं समरसता भोज का किया गया आयोजन

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावा रायबरेली। बछरावां खण्ड में नगर के मध्य मानस गीता स्वाध्याय मण्डल स्थल बछरावां में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समरसता विभाग द्वारा एक विराट हिन्दू सम्मेलन एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्रीमान अमित जी (विभाग प्रचारक रायबरेली विभाग) जी रहे। इस सम्मेलन में विभिन्न हिंदू संप्रदाय के मुख्य लोग को बुलाया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता गया प्रसाद लोधी जी जो कि कबीर पंथ को मानने वाले हैं, ने की। इस कार्यक्रम का संचालन संचालक श्रीमान सतीश सिंह जी (जिला समरसता संयोजक रायबरेली) कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारी अमित जी (जिला कार्यवाह रायबरेली), सचिन चौधरी (जिला मीडिया अध्ययन प्रमुख), जिला विधि प्रमुख जय किशन जी,सह खण्ड कार्यवाह शिवांशु जी, सह खण्ड कार्यवाह सुनील जी, खण्ड समरसता संयोजक जयचंद्र जी, सह संयोजक सौरभ वर्मा, दुर्गेश शुक्ला, अनिल कुमार (अप्पू ), राकेश सोनी, राबिन चौधरी, विनीत मिश्रा, सौरभ मिश्रा , राजा राकेश प्रताप सिंह सहित कस्बे व क्षेत्र के विभिन्न व्यापारी बंधु, पत्रकार बंधु एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।