BJP का पश्चिमी दिल्ली से बड़ा दांव, जानें कौन है कमलजीत सहरावत?जिन्हें प्रवेश वर्मा की जगह दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। BJP ने पहली सूची में 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपनी पारंपरिक सीट वाराणसी से ही एक बार चुनाव लड़ेंगे। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां BJP ने अभी 7 में से 5 सीटों पर उम्मीदवार चुने हैं।
BJP ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बड़ा दांव चला है। दरअसल पार्टी ने यहां लगातार दो बार चुनाव जीतने वाले प्रवेश वर्मा का टिकट काटते हुए कमलजीत सहरावत को टिकट दिया है। BJP ने एक महिला कैंडिटेट को चुनावी मैदान में उतारते चौंकाया है। बता दें कि कमलजीत सहरावत BJP की वरिष्ठ नेता हैं। वो दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की मेयर भी रहीं हैं। फिलहाल वो दिल्ली बीजेपी की महासचिव हैं।

rexpress 