अखिलेश के खुलासे पर मंत्री जयवीर सिंह का पलटवार- सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असली वजह

अखिलेश के खुलासे पर मंत्री जयवीर सिंह का पलटवार- सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असली वजह

-:विज्ञापन:-

लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खुलासे पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने पलटवार किया है। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा अखिलेश के इस बयान के पीछे सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना है, उन्होंने इससे पहले भी दोनों डिप्टी सीएम को 100 विधायक लाने पर मुख्यमंत्री बनाने की बात कर चुके हैं, ऐसे में यूपी की जनता इनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेती है। दरअसल, अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी उपचुनाव में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के सपा की मदद करने की बात कही थी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने ट्वीट कर अखिलेश के बयान पर पलटवार किया है। पर्यटन मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘जनता उन्हें स्थायी रूप से पर्यटन पर भेज चुकी’ है, उनकी बौखलाहट स्वाभाविक है, ‘सहकारिता चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ होना असल वजह है, मैनपुरी और फिरोजाबाद में सपा का सूपड़ा साफ हुआ है, उन्हें इन चुनावों में प्रत्याशी तक नहीं मिले, जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है

वहीं उन्होने दूसरे ट्वीट में लिखा कि नेता प्रतिपक्ष इससे पहले भी दोनों उपमुख्यमंत्रियों को 100 विधायकों को लेकर आने पर मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव दे चुके हैं, ऐसे में यूपी की जनता उन्हें कतई गम्भीरता से नहीं लेती है। बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री की बात ना करें, ये कब किसके साथ पर्यटन करते हैं कोई नहीं जान सकता। ये हमें मैनपुरी उपचुनाव जिता रहे थे। मैनपुरी उपचुनाव में सपा की मदद कर रहे थे।