पूर्व माध्यमिक विद्यालय थुलवासा में आठवीं क्लाॅस के बच्चों की हुई विदाई

पूर्व माध्यमिक विद्यालय थुलवासा में आठवीं क्लाॅस के बच्चों की हुई विदाई
पूर्व माध्यमिक विद्यालय थुलवासा में आठवीं क्लाॅस के बच्चों की हुई विदाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

विदाई समारोह में सीनियर छात्रों को विदाई देते भावुक हुए बच्चे और शिक्षक

शिक्षकों ने कहा, मंजिल को पाने के लिए जरूरी है जीवन में आगे बढ़ने का बदला

रायबरेली-निजी विद्यालयों की भांति अब परिषदीय विद्यालयों में भी  अंतिम क्लाॅस में पढ़ने वाले बच्चों की विदाई की जाने लगी है। बुधवार को अमावां ब्लाॅक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा-8 के बच्चों की विदाई समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों को उपहार के साथ गुरुजनों ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। विद्यालय परिवार ने बच्चों का तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया। समारोह में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। धूमधाम से विदाई समारोह में बच्चे उत्साहित दिखे। 
इंचार्ज प्रधानाध्यापक फरीदा बेगम ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य का निर्धारण करके आगे एकाग्रता से आगे बढ़ें, तो ऐसी कोई मंजिल नहीं है, जो प्राप्त नहीं हो सकती है। विद्यार्थी जीवन वह स्वर्णिम अवसर है जो जीवन में एक बार ही प्राप्त होता है, वह वापस कभी लौटकर नहीं आता। अतः विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग कर विद्यार्जन में जुट जाएं। 
शिक्षिका ऊषा सिंह ने कहा कि विदाई जीवन का वह भावुक क्षण हैं जो दुःखी करता है लेकिन जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी को विदाई देनी हो तो वह सुख का कारण होता है। विद्यालय की छात्रा नेहा, प्रिया, पूजा, रोशनी, काजल, राइबा खान ने विदाई समारोह के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 
इस मौके पर अध्यापक धर्मेंद्र तिवारी, अंकिता, मनोज, राजेश वर्मा, कृष्ण गोपाल, छात्र शिवम, अनुराग, अमितेश सैनी, विकास, मोहित, काजल, नैंसी आदि उपस्थित रहे।