रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो ग्राम प्रधान ऊंचाहार देहात पर लगें गम्भीर आरोप,,,,?

रायबरेली-आखिर ऐसा क्या हुआ जो ग्राम प्रधान ऊंचाहार देहात पर लगें गम्भीर आरोप,,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-ग्राम प्रधान पर रंगदारी मांगने व खरीदे गए प्लाट पर बनी बाउंड्रीवाल व पिलर को जेसीबी मशीन से तोड़े जाने का आरोप लगाते हुए दर्जनों लोगों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्रधान के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की है।
बुधवार की दोपहर एक दर्जन से अधिक लोगों ने ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत के प्रधान के विरुद्ध तहसील मुख्यालय पर नारेबाजी शुरू कर दी।नारेबाजी कर रहे मो इरशाद निवासी बिन्दागंज थाना जगतपुर,इमरान निवासी ऊंचाहार नगर,वसीम निवासी मास्टरगंज,आरिफ निवासी बिकई आदि लोगों का कहना है कि उन लोगों ने तकरीबन 7 वर्ष पूर्व ऊंचाहार देहात के मास्टरगंज में प्लाट खरीदा था,जमीन के दस्तावेज में उनका नाम भी दर्ज हो गया है और उक्त भूमि पर सभी लोगों का कब्जा भी है।आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा उन लोगों से मकान बनाने के एवज में दो-दो लाख रुपये मांग की जा रही है और दो दिन पूर्व सभी प्लाटों पर बनी बाउंड्री वाल व पिलर को ग्राम प्रधान द्वारा जबरन जेसीबी मशीन से तोड़ डाला गया है।
ग्राम प्रधान धनराज यादव का कहना है कि जिस जमीन पर प्लाटिंग की गई है उसमें कुछ हिस्सा ग्राम सभा का है, जिसकी पैमाइश के लिए हमने एसडीएम को शिकायती पत्र भी दिया है, और जेसीबी मशीन से हमने विद्यालय में बनने वाले बूथ जाने वाले रास्ते की साफ सफाई कराई है।और पैसा मांगने का आरोप असत्य व निराधार है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, मामले की जांच कराई जाएगी।