बड़ी खबर-रायबरेली के युवक की बोरे में मिली लाश

बड़ी खबर-रायबरेली के युवक की बोरे में मिली लाश

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


मांडा थाना क्षेत्र के चौकठा नरवर गांव में गंगा किनारे बृहस्पतिवार की सुबह नौ बजे बोरे में बंधी लाश मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस ने शव की शिनाख्त रायबरेली के युवक के रूप में की।

इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही। चर्चा है कि युवक की हत्या प्रेम प्रपंच के विवाद में की गई है।

बृहस्पतिवार को मांडा थाना क्षेत्र के चौकठा नरवर गांव स्थित गंगा नदी के तट पर रायबरेली, थाना भदोखर, गांव पूरे टेकई मजरा विनोहरा निवासी रविशंकर (25) पुत्र जगदीश शंकर का शव बोरे में मिलने से खलबली मच गई। शव गंगा नदी में आधा पानी व आधा पानी से बाहर पड़ा हुआ था। सूचना पर इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी दिघीया बाबूराम दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु शहर भेज दिया।

रायबरेली में दर्ज थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई कृपा शंकर ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को रविशंकर किसी अज्ञात मित्र के साथ एक शादी में शामिल होने की बात कह कर लालगंज के लिए निकला था। इसके बाद से उससे परिजनों का संपर्क नहीं हो सका। परिजनों ने रायबरेली में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। मृतक का भाई अपने नात-रिश्तेदार के साथ रविशंकर की तलाश में प्रयागराज शहर आया हुआ था।

इसी दौरान बृहस्पतिवार को कोतवाली रायबरेली से जानकारी दी गई कि उसके भाई रविशंकर का शव मांडा के नरवर चौखठा गांव में गंगा किनारे पड़ा है। पीड़ित ने बताया कि उसके छोटे भाई रविशंकर की हत्या के मामले में पिता जगदीश प्रसाद ने राबिन सिंह निवासी नरवर चौकठा मांडा के खिलाफ रायबरेली थाने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी रायबरेली के एक आइसक्रीम कंपनी में मजदूरी करता था। वहीं इलाकाई पुलिस कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।