रायबरेली-पुस्तैनी जमीन पाने के लिए दो माह से धरने पर गरीब का परिवार,,,,,

रायबरेली-पुस्तैनी जमीन पाने के लिए दो माह से धरने पर गरीब का परिवार,,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

अब पैदल राज्यपाल के पास जायेगा पीड़ित , धर्म परिवर्तन की दी धमकी 

ऊंचाहार , रायबरेली, अपनी पुस्तैनी भूमि धरी जमीन पर अपना हक पाने के लिए एक गरीब पदिवार दो माह से जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठा है । सरकारी जिम्मेदारों की बेरुखी से हताश होकर इसने अब पैदल लखनऊ जाकर राज्यपाल से मिलने की योजना बनाई है । यही नहीं उसने निराश होकर धर्म परिवर्तन की धमकी भी दी है ।
       मामला ऊंचाहार एनटीपीसी रोड के किनारे एक भूखंड का है । नगर के खरौवा कुआं निवासी इंद्रेश कुमार का आरोप है कि उसके साथ छल करके उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है । उसके पिता राम प्यारे चौरसिया ने पांच साल पहले अपनी जमीन से ढाई विश्वा जमीन हरिकिशन मौर्य को विक्री की थी । किंतु भूमि क्रेता ने उसकी शेष जमीन पर भी कब्जा कर लिया है।  मौके पर उसकी करीब सात विश्वा जमीन शेष है , किंतु उसे मात्र करीब ढाई विश्वा जमीन ही मिल पाई है । इस बारे में वह लगातार अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रहा है । कुछ दिन पूर्व राजस्व अधिकारियों ने उसकी भूमि की पैमाइस की तो उसे बताता कि उसकी शेष जमीन नाला और सड़क में चली गई है । तब से गरीब अपनी जमीन के लिए परेशान है ।

दो माह से जिला मुख्यालय पर दे रहा धरना 

राजस्व अधिकारियों की मनमानी के विरुद्ध गरीब किसान विगत दो माह से जिला मुख्यालय के विकास भवन परिसर में पेड़ के नीचे धरने पर बैठा है । उसका कहना है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी भूमाफियाओं से मिलकर उसकी जमीन पर कब्जा करवा रहे हैं । अधिकारियों की मनमानी से आजिज़ आकर वह  11 मार्च को कलेक्ट्रेट से पैदल राज्यपाल से मिलने के लिए लखनऊ जायेगा । वह राजभवन में हिंदू धर्म का त्यागकर दूसरा धर्म अपनाएगा , क्योंकि हिंदू धर्म की सरकार में उसके साथ अन्याय हुआ है और उसे अपमानित किया गया ।