रायबरेली-जीवन भर ऊंचाहार से जुड़ा रहेगा मेरा अटूट रिश्ता - डा मनोज पांडेय

रायबरेली-जीवन भर ऊंचाहार से जुड़ा रहेगा मेरा अटूट रिश्ता - डा  मनोज पांडेय

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-रविवार को प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ मनोज पांडे ने होली मिलन समारोह में बड़े भावनात्मक नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऊंचाहार के जन-जन से मेरा नाता है ।यहां की जनता मेरा परिवार है ,यह रिश्ता जीवन पर्यंत बना रहेगा।
      क्षेत्र के पूरे चाहिल मजरे कंदरावा में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने बड़े भावुक अंदाज में कहा कि हमारे सनातन धर्म में पर्वों का अपना एक अलग महत्व है ।यह पर्व हमें अपनों से नजदीक लाते हैं। हमारे बीच कहीं जाने अनजाने में दुराव आ गया हो तो  सारी दूरियों को यह पर्व मिटा देते हैं। आज ऐसा ही अवसर है कि हम सब एकजुट होकर एक सूत्र में पिरो जाएं । यहां का जन-जन हमारा है और हम यहां के जन-जन के हैं ।सभी से मेरा आत्मीय रिश्ता है, सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं ।यह अटूट रिश्ता जीवन पर्यंत बना रहेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम को  नेत्री रीना पाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम मोहन तिवारी ,नागेंद्र तिवारी, गोलू तिवारी ,आशीष तिवारी ,राजेंद्र पासी, अनिल पाण्डेय ,रामू पाण्डेय, शिवपूजन, अरुण आदि मौजूद थे।