रायबरेली-होलिका दहन से पूर्व गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना , तटों पर उमड़ी भीड़

रायबरेली-होलिका दहन से पूर्व गंगा स्नान कर की पूजा अर्चना , तटों पर उमड़ी भीड़

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर होलिका दहन से पहले हजारों की संख्या में लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई है । गंगा तटों से प्रातःकाल से लेकर दोपहर बाद तक स्नान , दान , पूजन का सिलसिला चलता रहा । जिससे क्षेत्र के सभी गंगा घाटों पर बड़ी रौनक रही ।
     रविवार की फाल्गुन मास की पूर्णिमा थी। रविवार शाम को होलिका दहन का मुहूर्त है । इस पूज्य योग पर रविवार को क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान, दान ,पूजन किया है । क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था । स्नान का यह सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा । इसके अलावा क्षेत्र के अन्य गंगा घाट पूरे तीर , बादशाहपुर घाटों पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंगा स्नान किया है । गोकना गंगा घाट के वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी बताते हैं कि सनातन धर्म में प्रत्येक मास की पूर्णिमा का बड़ा ही महत्व है और यह किसी न किसी उत्सव के रूप में मनाई जाती है। उत्सव के इसी क्रम में होली, वसंतोत्सव के रूप में फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। रंगों का उत्सव होली एक सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। होली पूर्णिमा हिन्दू वर्ष का अंतिम दिन भी होता है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत रविवार को सुबह 09 बजकर 55 मिनट से आरंभ हो गई है, जो सोमवार को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगी। ज्योतिष की गणना के अनुसार होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लेकर 12 बजकर 20 मिनट तक रहेगा।