रायबरेली-चौकी इंचार्ज की अध्यक्षता मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के सम्बंध में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

रायबरेली-चौकी इंचार्ज की अध्यक्षता मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के सम्बंध में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार-रायबरेली-मंगलवार को कोतवाली परिसर में चौकी इंचार्ज की अध्यक्षता मे नागरिकता संशोधन अधिनियम के सम्बंध में आयोजित पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में मौजूद लोगों को इसके संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
विदित हो कि वर्ष 2019 में संसद में नागरिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया था।एनटीपीसी चौकी इंचार्ज आशीष मलिक ने पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन सरकार द्वारा जारी किया गया है।इस कानून के तहत दिसंबर 2014 से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान व अफगानिस्तान से आये 6 धार्मिक अल्पसंख्यको जिसमें हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी,ईसाई को नागरिकता दी जायेगी।देश में रहने वाले किसी धर्म व सम्प्रदाय के लोगों का इस कानून से कोई मतलब नहीं है।इसको लेकर समाज में व सोशल मीडिया पर लोग अफवाहें फैला रहे है।इससे किसी को भ्रमित नहीं होना है और लोगों को इसकी सही जानकारी भी देनी है, ताकि समाज में सौहार्द कायम रहे।अगर इस कानून के सम्बंध में कोई फर्जी अफवाह फैलाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई भी की जायेगी।
इस मौके पर उपनिरीक्षक मोहित देओल, बसपा नेता मो शाहिद उर्फ राजू,प्रधान राजकिशोर तिवारी,विनय शुक्ल उर्फ बाबा, राजू सिंह, चंद्रिका वर्मा, प्रधान जगन्नाथ मौर्या ,मो सैफ आदि लोग मौजूद रहे।