रायबरेली-एआरटीओ ने पकड़े ओवर लोड वाहन, पांच ट्रकों पर हुई कार्रवाई

रायबरेली-एआरटीओ ने पकड़े ओवर लोड वाहन, पांच ट्रकों पर हुई कार्रवाई

-:विज्ञापन:-



       रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -ओवर लोड होकर चलने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है । उपसंभागीय अधिकारी संजय सिंह ने मंगलवार को चेकिंग करके पांच ट्रकों को सीज किया है । सभी ट्रक ओवर लोड थे ।
      मंगलवार की सुबह एआरटीओ ने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग , ऊंचाहार कानपुर राजमार्ग पर कई स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की । इस दौरान भिन्न भिन्न स्थानों पर निर्धारित क्षमता से अधिक भार लेकर जा रहे पांच वाहनों को पकड़ा गया । जिन्हे ऊंचाहार कोतवाली के सुपुर्द किया गया है । सभी वाहनों के विरुद्ध ओवर लोडिंग की कार्रवाई की गई है । एआरटीओ की चेकिंग के कारण सड़क मार्ग पर अफरा तफरी का माहौल रहा । सड़क पर चलने वाले वाहनों के चालकों को जैसे ही चेकिंग की सूचना मिली तो चालक अपने अपने वाहनों को इधर उधर खड़ा करके चंपत हो गए । जिसके चलते सड़क के किनारे स्थित ढाबों पर बड़ी संख्या में बड़े वाहन खड़े रहे ।