Raibareli-मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले में छह के खिलाफ दर्ज हुआ केस

Raibareli-मेडिकल स्टोर संचालक पर हमले में छह के खिलाफ दर्ज हुआ केस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824


रायबरेली-दुकान बंद कर घर जा रहे मेडिकल स्टोर संचालक पर हुए हमले के मामले में छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को धरपकड़ के लिए पांच सदस्यीय पुलिस की टीम बनाई गई है।खैरहनी पहाड़गढ़ गांव निवासी प्रवीण पांडेय का ग्राम पारी में मेडिकल स्टोर है।

बृहस्पतिवार की रात्रि लगभग नौ बजे दुकान बंद करके घर जा रहा था। रास्ते में गांव के बाहर हमलावरों ने प्रवीण पर ताबड़तोड़ कुलाड़ियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया था। घायल प्रवीण के बड़े भाई कौशल कुमार पांडेय ने चार नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी जिस पर शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई है।
थाना प्रभारी बबिता पटेल ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। नामजद अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। (