एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने समास्याओं को लेकर डिप्टी बृजेश पाठक को सौंपा ज्ञापन

एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने समास्याओं को लेकर डिप्टी बृजेश पाठक को सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

नियमित कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को मिले सभी लाभ- प्रदेश महामंत्री आदित्य भारती 


लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम् एनएचएम प्रदेश कमेटी के सलाहकार करुणा शंकर मिश्र के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की समस्याओं एवम् उनकी लम्बित माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। 
              राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री आदित्य भारती एवं उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवम् एनएचएम प्रदेश कमेटी के सलाहकार करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गये ज्ञापन में नियमित कर्मचारियों की भांति समस्त लाभ, वेतन विसंगति, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों एमसीटीएस, एचएमआईएस व आईडीएसपी डाटा ऑपरेटर के डीएचएस में समायोजन व कोविड कर्मचारियों का कार्यकाल मार्च बाद बढ़ाने व समायोजन की माँग संगठन द्वारा रखी गई। जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पूर्ण आश्वासन देते हुए संगठन के पत्र को एमडी मैडम को मार्क कर कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया। वहीं बीमा पॉलिसी व स्थानांतरण व्यवस्था को शीघ्र ही लागू कराने के लिए आश्वस्त किया। डिप्टी सीएम एवम् स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने ही कहा कि बीमा पॉलिसी मैं करवा रहा हूँ इसका लाभ शीघ्र ही आप सभी को मिलेगा और स्थानांतरण के लिए लोकसभा चुनाव बाद ट्रांसफर सेशन में स्थानांतरण करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामन्त्री आदित्य भारती, प्रदेश कमेटी के सलाहकार करुणा शंकर मिश्रा, डॉ शकील अहमद, प्रशांत कुमार समेत आदि पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।