रायबरेली-युवक की राजस्थान में संदिग्ध मौत , हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

रायबरेली-युवक की राजस्थान में संदिग्ध मौत , हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली- राजस्थान प्रांत की एक राइस मिल में काम कर रहे ऊंचाहार के युवक का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला , उसका शव जब रविवार को उसके गांव पहुंचा तो बवाल हो गया , ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया है ।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खालिकपुर कलां का है । गांव का निवासी युवक संजय कुमार ( 28 वर्ष ) पुत्र गजाधर राजस्थान प्रांत में एक राइस मिल में काम करता था । बताते हैं कि दो दिन पहले उसके कमरे में उसका शव फंदे पर लटकता हुआ मिला था । राजस्थान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम कराया । उसके बाद शव रविवार को उसके गांव पहुंचा , तो परिवार में कोहराम मच गया । शव को ग्रामीणों ने देखा तो हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया । ग्रामीण युवक के साथ रह रहे उसके साथियों पर आरोप लगा रहे थे । ग्रामीणों के आक्रोश की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस फोर्स गांव पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया । कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि राजस्थान में शव का पोस्ट मार्टम हो चुका है , पीएम रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा ।