Raibareli- इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो नीलगाय टकराई ,मौत बडा हादसा टला,,,

Raibareli- इंटरसिटी एक्सप्रेस से दो नीलगाय टकराई ,मौत बडा हादसा टला,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो=8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-सोमवार की शाम ऊंचाहार से कानपुर की ओर सवारियों से भरी इंटरसिटी एक्सप्रेस जा रही थी। इसी बीच पूरे भोज गांव के पास रेलवे ट्रक पार कर रही नीलगाय रेलगाड़ी के सामने आ गई। जिस से टकराकर दोनों नील गायों की मौत हो गई। जिसका मालवा ट्रेन में फंस जाने की वजह से करीब आधे घंटे तक ट्रेन को ट्रैक पर ही खड़ी करनी पड़ी। 

सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे सवारियों से भरी इंटरसिटी एक्सप्रेस कानपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच ईश्वर दास पुर रेलवे स्टेशन से पहले पूरे भोज मजरे पचखरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पार कर रही दो नीलगाय अचानक ट्रेन के सामने आ गई। जिससे दोनों ही नील गायों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। नील गायों का मलवा ट्रेन में फंस जाने की वजह से ट्रेन के चालक ने करीब आधे घंटे

 तक आउटर पर ही ट्रेन को रोक दी। गनीमत रही कि इस बीच कोई बड़ी घटना घटित नहीं हुई। अन्यथा ट्रेन पर सवार हजारों की संख्या में यात्री दुर्घटनाग्रस्त हो सकते थे। सूचना पर पहुंचे पीडब्ल्यू आई के इंजीनियरों ने मजदूरों के सहारे नील गायों के मलबे को बाहर निकाला। जिसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। इस बाबत पीडब्ल्यू आई के सीनियर इंजीनियर कलीम अहमद ने बताया

 कि इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने अचानक नील गाय आ गई थी। जिनका मलवा ट्रेन में फस जाने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा था। नील गायों के मलबे को हटाकर ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।