महाठग संजय शेरपुरिया को कोर्ट से मिली जमानत, पिछले साल इस मामले में हुआ था अरेस्ट…
महाठग संजय शेरपुरिया को कोर्ट से जमानत मिल गई है. ईडी के मनी लांड्रिंग मामले में कोर्ट से जमानत मिली. संजय शेरपुरिया को यूपी एसटीएफ (STF) ने पिछले साल अरेस्ट किया था. शेरपुरिया पर बड़े पैमाने पर वसूली करने का आरोप है. ईडी के मामलों में मदद के नाम पर मोटी रकम वसूली की और दिल्ली में लुटियन जोन में बंगला कब्जाया था.

rexpress 