प्रावि भीतरगांव की छात्रा अंशिका नवोदय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण

प्रावि भीतरगांव की छात्रा अंशिका नवोदय प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली । विकास क्षेत्र खीरो के प्राथमिक विद्यालय भीतरगाँव की कक्षा पाँच की छात्रा अंशिका पुत्री शैलेन्द्र कुमार का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6 के लिए हुआ है । प्रधानाचार्य मन्जू कुरील ने छात्रा को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की । साथ ही श्रीमती कुरील ने अभिभावकों से बच्चों के आयुसंगत कक्षा में प्रवेश की अपील की । सहायक अध्यापक शशांक मिश्रा ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के निर्देशन में विद्यालय शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में निरन्तर प्रगति कर रहा है । सहायक अध्यापक शुभम पटेल ने छात्रा को बधाई देते हुए छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा बताया कि विद्यालय से इसी वर्ष दो छात्रो ने निबंध एवं चित्रकला प्रतिगोगिता में जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह समेत तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।