रायबरेली-पूरे बांके सिंह, खरगपुर कुर्मियाना में “स्व. प्रमोद सिंह क्रिकेट कप प्रतियोगिता” का हुआ भव्य शुभारंभ.

रायबरेली-पूरे बांके सिंह, खरगपुर कुर्मियाना में “स्व. प्रमोद सिंह क्रिकेट कप प्रतियोगिता” का हुआ भव्य शुभारंभ.
रायबरेली-पूरे बांके सिंह, खरगपुर कुर्मियाना में “स्व. प्रमोद सिंह क्रिकेट कप प्रतियोगिता” का हुआ भव्य शुभारंभ.

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे बांके सिंह, खरगपुर कुर्मियाना में आयोजित “स्व. प्रमोद सिंह क्रिकेट कप प्रतियोगिता” का उद्घाटन समारोह अत्यंत भव्य, गरिमामय एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ हुई।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सरेनी अशोक सिंह एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री विकास सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अतिथियों ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम भावना सिखाता है, जो समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह प्रतियोगिता स्व. प्रमोद सिंह की स्मृति को समर्पित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायक आयोजन है, जिनकी खेल प्रेम और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने का यह एक सुंदर प्रयास है।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, खेल प्रेमियों एवं ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। पूरे वातावरण में उत्साह, जोश और खेल भावना की स्पष्ट झलक देखने को मिली। आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।