रायबरेली-ममेरे भाइयों को युवक को पीटा , वाहन में भी की तोड़फोड़,,

रायबरेली-ममेरे भाइयों को युवक को पीटा , वाहन में भी की तोड़फोड़,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली- पुरानी रंजिश के कारण एक युवक को उसके ममेरे भाइयों ने जमकर मारा पीटा है , और उसकी कार में तोड़फोड़ की है । यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित बारात में अपनी गाड़ी से दूल्हा लेकर गया था ।
     क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी मंजेश कुमार का कहना है कि वह अपने ममेरे भाई की शादी में अपनी कार से दूल्हा लेकर अदलाबाद गांव से जसौली गांव बारात गया हुआ था । जहां पुरानी रंजिश के कारण अन्य ममेरे भाई उससे भिड़ गए और उसके साथ मारपीट की । इस दौरान उसकी कार में भी तोड़फोड़ की , जिससे उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । आरोप है कि मारपीट के दौरान युवक की सोने की चेन और बीस हजार रुपए भी उन लोगों ने छीन लिया । पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में की है ।