रायबरेली-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान टूर पर रवाना हुए नौनिहाल

रायबरेली-राष्ट्रीय अविष्कार अभियान टूर पर रवाना हुए नौनिहाल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-परिषदीय विद्यालयों के नौनिहाल शनिवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान टूर पर रवाना हुए । नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की बस को प्रातः रवाना किया ।
    यह बच्चे जवाहर तारामंडल प्रयागराज और इलाहाबाद संग्रहालय जायेंगे । बच्चों को रवाना करते हुए निकाय अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नौनिहालों के बौद्धिक विकास के लिए भ्रमण जरूरी है । यह भ्रमण कार्यक्रम अश्विनी कुमार शुक्ल , सीमा कुमारी , अनिल कांत , सुरेश कुमार , मुकेश कुमार , रीमा कुमारी , आशा मौर्या, रामसागर , शौर्य वर्धन सिंह और पंकज मौर्य के संयुक्त प्रयास से किया गया है । इस मौके पर प्रमुख रूप से अतीश कुमार , ज्ञान प्रकाश पांडेय , चंद्र प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे ।