रायबरेली-अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग गृहस्थी जलकर राख

रायबरेली-अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग गृहस्थी जलकर राख

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग से उसके नीचे रखी हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई, सूचना पर पहुंचकर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा नुकसान का आकलन किया गया है।
मामला क्षेत्र के हरबन्धनपुर मजरे जब्बारीपुर गाँव का है, जहां गाँव निवासी अखिलेश कुमार के घर के बाहर रखे छप्पर में बुधवार की दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जब तक आसपास मौजूद लोगों द्वारा आग पर काबू पाया जाता, तब तक उसके नीचे रखे, कपड़े, बिस्तर व अनाज आदि हजारों कीमत की गृहस्थी जलकर राख हो गई।सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अज तिवारी ने नुकसान का आकलन किया है।
पीड़ित के मुताबिक तकरीबन 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।