रायबरेली-ढाबा संचालक को भूस्वामियों ने दी जान से मारने की धमकी का आरोप,,,,,

रायबरेली-ढाबा संचालक को भूस्वामियों ने दी जान से मारने की धमकी का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 


- दस वर्ष के किराए के अनुबंध को तोड़ने का आरोप 

ऊंचाहार - रायबरेली - क्षेत्र के एक ढाबा संचालक ने अपने भूस्वामियों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है । उसने भूमि अनुबंध के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है ।
      क्षेत्र के गांव पचाखरा निवासी अनिरुद्ध कुमार यादव का कहना है कि साल 2017 में उसने सवैया हसन गांव निवासी कुछ लोगों से किराए हेतु एक भूमि का दस वर्ष का अनुबंध किया था । ऊंचाहार कानपुर मार्ग के किनारे सवैया तिराहा के पास स्थित यह जमीन काफी नीचे गड्ढा में थी । जिसमें करीब दस लाख रुपए खर्च करके उसने जमीन बराबर कराई और उसमें ढाबा का संचालन करता है । बीते शुक्रवार को भूमि स्वामी कुछ लोगों को साथ लेकर इसके ढाबे पर पहुंचे और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है । पीड़ित का कहना है कि अनुबंध के मुताबिक उसे अभी चार साल तक उस भूमि पर काबिज रहने का करार है , किंतु उन लोगों ने तीन दिन के अंदर जमीन खाली करने की चेतावनी दी है । यही नहीं भूमि पर लगाई गई रकम भी वापस नहीं कर रहे है । पीड़ित ने पुलिस से हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।