रायबरेली-स्कूल गया शिक्षक लापता, गंगा पुल पर मिला साइकिल व चप्पल,,,,

रायबरेली-स्कूल गया शिक्षक लापता, गंगा पुल पर मिला साइकिल व चप्पल,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-स्कूल में पढ़ाने गया शिक्षक संदिग्ध अवस्था में लापता हो गया है । दूसरे दिन उसकी साइकिल और चप्पल गंगा पुल पर बरामद हुई है । शिक्षक की मां ने अपने पुत्र के हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है ।
     क्षेत्र के गांव परसीपुर निवासी चंद्रभवन उर्फ सीबी यादव गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे । वह बीती 15 मार्च को वह नित्य की भांति साइकिल से स्कूल पढ़ाने के लिए घर से निकले , किंतु वह स्कूल नहीं पहुंचे । देर शाम जब वह वापस घर नहीं आए तब परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की । उसके बाद शिक्षक की मां ननकई देवी ने कोतवाली में अपने बेटे के गायब होने की सूचना दी । इसके बावजूद परिजन उसकी खोज के लगे थे , तभी शनिवार को पता चला कि  लापता की साइकिल और चप्पल लेहदरी गंगा पुल के पास पड़ी हुई है । इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और वहां पड़े समान की पहचान की । उसके बाद शिक्षक की मां ने कोतवाली में पुनः तहरीर देते हुए अपने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में लापता की खोज की जा रही है ।