Raibareli- तहसील दिवस में आई 32 शिकायतों मे एक का भी नही हुआ निस्तारण,,,,

Raibareli- तहसील दिवस में आई 32 शिकायतों मे एक का भी नही हुआ निस्तारण,,,,
Raibareli- तहसील दिवस में आई 32 शिकायतों मे एक का भी नही हुआ निस्तारण,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली-शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित समाधान दिवस तहसीलदार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, इस दौरान कुल आयी 32 शिकायतों में एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका।


तहसीलदार अजय गुप्ता ने आयोजित समाधान दिवस में जनसमस्या सुनी।
जिसमें खान आलमपुर सतहरा निवासी विजय कुमार ने भूमिधरी जमीन पर हुए अवैध कब्जा हटाने की तो नगर के वार्ड नं 7 निवासी राकेश कुमार ने कंदरांवा


 स्थित भूमि की पैमाइश हेतु प्रार्थना पत्र दिया, पूरे गुरुदीन इटौरा बुजुर्ग निवासी अनिरुद्ध पांडेय ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने हेतु तो पूरे हरि भजन सांहू कुंआ निवासी दिनेश कुमार ने हड़ावर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने का प्रार्थना पत्र दिया, सरायं परसू के बीडीसी सदस्य सन्दीप पटेल ने ब्लाक प्रमुख पति व उनके भतीजे पर गालीगलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
इस दौरान कुल आये 32 प्रार्थना पत्रों में एक भी प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सका, तहसीलदार ने सभी शिकायती पत्रों के गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिए।
इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्याराज, कोतवाल शिवशंकर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।