रायबरेली-रास्ता व नाली बंद किए जाने पर एक्सप्रेस वे निर्माण एजेंसी व प्रधान के विरुद्ध ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन

रायबरेली-रास्ता व नाली बंद किए जाने पर एक्सप्रेस वे निर्माण एजेंसी व प्रधान के विरुद्ध ग्रामीणों नें किया प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली- गंगा एक्सप्रेस निर्माण में गांव के आम रास्ता और खेत के सिंचाई की नाली बंद करने के विरुद्ध ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है । ग्रामीणों ने प्रधान , लेखपाल और निर्माण एजेंसी के विरुद्ध प्रदर्शन किया है ।
      ज्ञात हो कि जलालपुर से गणेशगंज को जाने वाले आम रास्ते को गंगा एक्सप्रेस वे की निर्माण एजेंसी द्वारा बंद कर दिया गया है । यही नहीं नहर से खेत की सिंचाई के लिए बनी नाली को भी ध्वस्त करके बंद कर दिया गया । ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद होने से जहां दर्जनों गांवों के लोगों को आवागमन में असुविधा होगी वहीं नाली बंद कर दिए जाने के कारण सैकड़ो बीघे खेत की सिंचाई का साधन खतम हो गया है । यहीं नहीं नाली बंद होने से बरसात के दिनों में जलनिकासी की समस्या भी पैदा हो गई है । इस मामले में पूर्व में ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी , किंतु अब प्रधान व लेखपाल निर्माण एजेंसी के ठेकेदार से मिल गए है । इस प्रकरण को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया और निर्माण में लगे वाहनों को रोक दिया । काफी देर हंगामा होने के बाद निर्माण एजेंसी द्वारा प्रकरण के निराकरण के भरोसे के बाद ग्रामीण शांत हुए है । इस मौके पर प्रमुख रूप से मनीष मिश्रा,गुड्डु पांडेय, गांधीराम , आशा देवी , दया शंकर , राम शंकर , कृपा शंकर , अनुराज , संजय , अजीत कुमार , राम आसरे , पंकज कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मैजूद थे ।