Raibareli-शिक्षक अपने पद से कभी नहीं होता सेवानिवृत्त: वीरेंद्र सिंह

Raibareli-शिक्षक अपने पद से कभी नहीं होता सेवानिवृत्त: वीरेंद्र सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मतीन का हुआ सम्मान, परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम

रायबरेली-तीन दशक से अधिक समय तक बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा देने वाले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोड़रस बुजुर्ग के प्रधानाध्यापक मो.मतीन खान सेवानिवृत्त हो गए। विद्यालय में अंतिम कार्यदिवस के मौके पर शिक्षकों की तरफ से उनका सम्मान किया गया।  

अमावां ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोड़रस बुजुर्ग में सेवानिवृत्त शिक्षक मो. मतीन खान जी सम्मान और छात्रों का परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।  राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह ने बताया कि मो. मतीन जी अपना 38 वर्ष 6 माह और 28 दिन की सेवा शिक्षा विभाग को दिए है। वे विभाग से भले ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अपना शिक्षण कार्य करते रहेंगे। बृजेन्द्र कुमार ने शिक्षक और शिक्षा की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किया। सेवानिवृत शिक्षक मो. मतीन खान जी के साथ बीते लम्हों को जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बृजेन्द्र कुमार, ए. आर.पी. रितेश कुमार, सलाहउद्दीन अंसारी, अब्दुल मनान, ब्लॉक महामंत्री रामेश्वर नाथ प्रसाद और जिला मंत्री प्रतिमा सिंह ने साझा किया। तत्पश्चात छात्र/ छात्राओं का परीक्षाफल वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिल्पी वर्मा ने किया।
  इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव, ई.प्र.अ. शिल्पी वर्मा, रागिनी मिश्रा, शिवानी तिवारी, रचना सिंह, रश्मि साहू, सुनीता मौर्या, पवन कुमार, विजय पटवा, आशीष कुमार, संतोष कुमार, गोवर्धन प्रसाद, सत्येन्द्र बहादुर,  भगौती आदि शिक्षक और ग्रामवासी उपस्थित रहे।