Raibareli-पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ रेप पीड़िता का भाई

Raibareli-पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ रेप पीड़िता का भाई

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-रेप पीड़िता को रेप की शिकायत करना पड़ा भारी

पुलिस की बर्बरता का मामला आया सामने

पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ रेप पीड़िता का भाई

कोतवाली में रेप पीड़िता के भाई को पुलिस ने जमकर पीटा


जबरन समझौते का पुलिस कर्मी बना रहे थे दबाव

रेप पीड़िता के भाई के शरीर पर है  चोट के निशान

शिकायत लेकर गई रेप पीड़िता पर पुलिस ने बनाया दवाब

थाने में रेप पीड़िता की पुलिस ने बदलवाई दी तहरीर-पीड़िता

घोरवारा चौकी इंचार्ज ने रेप पीड़िता के भाई के ऊपर बनाया दबाव-पीड़िता

पुलिस कस्टडी में युवक की जमकर की गई पिटाई

रेप की शिकायत और छेड़खानी का दर्ज हुआ मुकदमा

रेप की घटना खुद कुबूल कर रही है रेप पीड़ित

गाँव के ही युवक पर  पीड़िता ने लगाया रेप का आरोप

पुलिस पर तहरीर बदलवाने का भी लगा आरोप

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का है पूरा मामला