पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल हुईं पूनम सिंह

पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल हुईं पूनम सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानन्द शुक्ला

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पुरा छात्र सम्मेलन में शामिल हुईं पूनम सिंह, छात्र जीवन को किया याद

रायबरेली-पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रायबरेली में शनिवार को भव्य पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य विद्यालय की पूर्व छात्राओं को एक मंच पर एकत्र करना, उनकी उपलब्धियों को साझा करना तथा विद्यालय और समाज के विकास में उनके योगदान को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष, कमला फाउंडेशन रायबरेली एवं समाजसेवी पूनम सिंह ने विशेष सहभागिता की और विद्यालय पहुंचकर अपने छात्र जीवन की स्मृतियों को साझा किया। पूनम सिंह ने कहा कि यह वही विद्यालय है, जहां से उनके जीवन की दिशा तय हुई। उन्होंने अपने गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि आज उनके व्यक्तित्व, सेवा भाव और सामाजिक चेतना के निर्माण में इस विद्यालय की अहम भूमिका रही है। उन्होंने छात्राओं से शिक्षा के साथ सामाजिक दायित्व निभाने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया गया। इसके पश्चात सभी गणमान्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। संगीत शिक्षिका श्रीमती आकांक्षा सिंह के निर्देशन में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी पूर्व छात्राओं को टीका एवं बैच अलंकरण कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।

विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य और गीतों ने सभी का मन मोह लिया। छात्राओं की प्रस्तुतियों को उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने खूब सराहा।

सम्मेलन में नूपुर गुप्ता (कॉस्मेटोलॉजिस्ट), नेहा सिंह (प्रधानाचार्य, बालाजी पब्लिक स्कूल), श्रीमती करुणा (प्रधानाध्यापिका, यूपीएस नवाबगंज), अनुराधा मिश्रा (नगर पालिका रायबरेली), पूजा तिवारी व शेफाली सिंह (महिला कल्याण विभाग), रीना गौतम (खेल शिक्षिका), मीना सिंह (प्रधानाचार्य, जेपीएस पब्लिक स्कूल) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पूनम सिंह, अध्यक्ष कमला फाउंडेशन रायबरेली की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।