रायबरेली-गर्मी के कारण अचानक साइकिल से गिरा अधेड़ , अस्पताल में हुई मौत

रायबरेली-गर्मी के कारण अचानक साइकिल से गिरा अधेड़ , अस्पताल में हुई मौत

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - भीषण गर्मी के कारण  अचानक चक्कर आने से एक अधेड़ साइकिल से गिर गया । उसे सीएचसी ले जाया गया , जहां उसकी मौत हो गई हैं।
       यह घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव सरपतहा मोड के पास हुआ हैं। क्षेत्र के गांव सलीमपुर बहेरवार निवासी अधेड़ मुच्छड़ पल्लेदार साइकिल से जा रहा था । भीषण उमस भरी गर्मी में वह पसीने से तर बतर था । जिसके कारण अचानक उसको चक्कर आया और वह साइकिल से सड़क पर गिर गया । आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे उठाया , किंतु वह अचेत था । उसके बस एंबुलेंस की मदद से उसको सीएचसी भेजवाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस बीच सूचना पाकर अधेड़ के परिजन सीएचसी पहुंचे , किंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी । अधेड़ की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया । चिकित्सकों ने संभावना जताई है कि गर्मी के कारण उसका ब्रेन हैमरेज हुआ है ।