रायबरेली- मुख्य मांग पर टूटी जलनिगम की पाइप लाइन , आवागमन बाधित,,,

रायबरेली- मुख्य मांग पर टूटी जलनिगम की पाइप लाइन , आवागमन बाधित,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 
मो-8742935637

 ऊंचाहार-रायबरेली-गांव के मुख्य मार्ग पर जल निगम की पाइप लाइन टूट गई है। जिससे पाइपलाइन का पानी बहकर पूरे रास्ते में भरा हो रहा है। रास्ते में पानी भर जाने के कारण गांव का आवागमन बाधित है।
         मामला क्षेत्र के गांव डांडे पर मजरे ईश्वरदास पुर का है। पास के गांव गनपी में स्थित जल निगम की पानी की टंकी है। इससे  इस गांव को जलापूर्ति की जाती है ।जिसकी पाइपलाइन मुख्य मार्ग में बिछी हुई है ।पाइपलाइन विगत कई दिनों से टूट गई है। पाइप लाइन टूटने के कारण काफी मात्रा में पानी निकल कर बह रहा है। यह पानी पूरे मार्ग में भरा हुआ है। मार्ग में पानी भर जाने के कारण आवागमन बुरी तरह प्रभावित है ।गांव के निवासी अधिवक्ता राज नारायण मिश्रा ने इस मामले की लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी से की है। एसडीएम आशीष मिश्रा ने मामले में जल निगम के अधिकारियों को तत्काल पाइप लाइन को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है।