रायबरेली-आवास व बंजर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने लिए रुपए , वापस मांगने पर की पिटाई

रायबरेली-आवास व बंजर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने लिए रुपए , वापस मांगने पर की पिटाई
रायबरेली-आवास व बंजर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने लिए रुपए , वापस मांगने पर की पिटाई

-:विज्ञापन:-




ऊंचाहार-रायबरेली-प्रधान प्रतिनिधि द्वारा आवास देने तथा बंजर भूमि पर कब्जा दिलवाने के एवज में लिये गये पैसे मांगने पर प्रधान प्रतिनिधि ने दो अन्य लोगों के साथ जाकर युवक के साथ गालीगलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी है।वहीं प्रधान प्रतिनिधि द्वारा गालीगलौज व धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, पीड़ित ने कोतवाली में प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के सुमेरबाग मजरे रायपुर गाँव का है।गाँव निवासी विजय कुमार का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ने उससे आवास दिलाने के नाम पर दस हजार रुपये तथा बंजर जमीन पर आवास बनवाने के एवज में उससे बीस हजार रुपये लिये थे।लेकिन समय बीतने के बाद भी प्रधान ने उसे न ही आवास दिया है और जब वो शनिवार को उसी भूमि पर खुद के पैसे से मकान निर्माण कर रहा था तो प्रधान प्रतिनिधि दो अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवा दिया। जब हमने दिये गए तीस हजार रुपये की मांग की तो आरोप है कि उसने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।वहीं पीड़ित का कहना है कि गाँव के दो अन्य लोगों से अधिक रुपये लेकर प्रधान प्रतिनिधि द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से बंजर भूमि पर कब्जा करवाया जा रहा है।पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाई की जायेगी।