रायबरेली-बैनामा से तीन गुना जमीन पर कब्जा,आखिर प्रशासन क्यों नही कर रहा कार्यवाई,,,

रायबरेली-बैनामा से तीन गुना जमीन पर कब्जा,आखिर प्रशासन क्यों नही कर रहा कार्यवाई,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

-भूमि विक्रेता पर ही कार्रवाई वाह रे राजस्व विभाग

ऊंचाहार - रायबरेली - एक किसान की जमीन के थोड़े भाग का बैनामा करवाकर उसकी तीन गुना अधिक भूमि पर कब्जा करके भवन निर्माण करवा लिया गया । जब विक्रेता ने अपने हिस्से में निर्माण करना चाह रहा तो राजस्व विभाग इसके विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है । पीड़ित ने मामले की शिकायत डीएम से की है ।
      नगर  खरौंवा कुआं मोहल्ला निवासी इंद्रेश कुमार का कहना है कि उनके पिता राम प्यारे ने अपनी पुस्तैनी जमीन गाटा संख्या 2824 में से ढाई विश्वा का विक्रय एक व्यक्ति को किया था । किंतु उसने करीब सात विश्वा पर कब्जा करके जबरन मकान बना लिया है । इस मामले की पुष्टि एसडीएम ने खुद अपनी जांच आख्या रिपोर्ट में की है । इस भूमि के शेष भाग पर जब पीड़ित निर्माण करने पहुंचा तो उसे राजस्व विभाग द्वारा रोक दिया गया ।यही नहीं उसका निर्माण भी ढहा दिया गया है । पीड़ित ने पूरे प्रकरण का शिकायती पत्र डीएम को देकर मामले में जांच और भूमि पर अधिक कब्जा करके निर्माण करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।