रायबरेली-कांग्रेसीयों ने नगर के स्टेट बैंक के सामने इलेक्ट्रोल बांड की वेबसाइट उजागर न किये जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

रायबरेली-कांग्रेसीयों ने नगर के स्टेट बैंक के सामने इलेक्ट्रोल बांड की वेबसाइट उजागर न किये जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
रायबरेली-कांग्रेसीयों ने नगर के स्टेट बैंक के सामने इलेक्ट्रोल बांड की वेबसाइट उजागर न किये जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर के स्टेट बैंक के सामने इलेक्ट्रोल बांड की वेबसाइट उजागर न किये जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और राहुल गांधी व सोनिया गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।और सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए आदेश के पालन करने की मांग की।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभी हाल ही में बैंकों को आदेशित किया गया था कि चुनाव में राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे को उजागर किया जाये, जिसके लिए 6 मार्च की तिथि भी नीयत की गई थी, बताते हैं और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा स्पष्ट किया गया कि उन्हें जून महीने तक का समय चाहिये।जिसको लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा इसका विरोध किया गया।
गुरुवार को नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने इलेक्ट्रोल बांड वेबसाइट उजागर न किये जाने के विरोध में दर्जनों कांग्रेसियों ने ब्लाक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल की अगुवाई में बीजेपी सरकार के प्रति विरोध जाहिर करते हुए बैंक प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और भारतीय स्टेट बैंक प्रबंधन को मोदी का गुलाम बताया।  इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश के पालन करने की मांग की है ।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेहंदी हसन ,भीषम सिंह, इरफान मेहंदी, रेखा विश्वकर्मा, मो आजम अरुण प्रताप सिंह,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शहनाज बानो, कृष्ण मूर्ति शुक्ला समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।