रायबरेली-ठहरिए,वातानुकूलित मॉडल शॉप के नाम पर शराब प्रेमियों की जेबें ढीली कर रहा ऊंचाहार का मॉडल शॉप,,,,,

रायबरेली-ठहरिए,वातानुकूलित मॉडल शॉप के नाम पर शराब प्रेमियों की जेबें ढीली कर रहा ऊंचाहार का मॉडल शॉप,,,,,
रायबरेली-ठहरिए,वातानुकूलित मॉडल शॉप के नाम पर शराब प्रेमियों की जेबें ढीली कर रहा ऊंचाहार का मॉडल शॉप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ग्राहकों के विरोध पर एक सेल्समैन की अभद्रता के भी चर्चे जोरों पर

ऊंचाहार रायबरेली - वैसे तो बोर्ड में बड़े अक्षरों में लिखा है वातानुकूलित मॉडल शॉप ,लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल इस बड़े बोर्ड के पीछे क्या होता है?

अगर नही तो जरा जान लीजिए और संभलिए, दरअसल ये महज सरकारी कोरम पूरा करने का एक  फार्मूला है बाकी इसके अंदर की सच्चाई कुछ और है।
इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर आमजन त्राहि त्राहि कर रहा है तो दूसरी तरफ शराब के शौकीन लोगों के लिए और बड़ी मुसीबत है।
आबकारी के जिम्मेदारों और मॉडल शॉप संचालकों की सांठ गांठ से मानकों को दरकिनार कर ग्राहकों की जेबें ढीली करवाई जा रही हैं , तस्वीर में प्रदर्शित  ऊंचाहार ,प्रयागराज हाइवे पर इक्छनी का पुरवा के निकट स्थित  इस मॉडल शाप में न ही एयर पास क्रॉफ्ट लगाए गए हैं और न ही एसी ,ये सब छोड़िए विद्युत कटौती के बीच ग्राहकों को पंखे की हवा भी मुनासिब नहीं होती ,जब ग्राहक इसका विरोध करने पर उतर जाए तो इस मॉडल शॉप का एक सेल्स मैन जो ठाकुर प्रतापगढ़ी के नाम से जाना जाता है वो ग्राहकों से अभद्रता करने तक उतारू हो जाता है।
फिलहाल मामला प्रकाश में आने पर जब मीडिया टीम ने हकीकत परखनी चाही तो उपरोक्त जानकारियां पुख्ता निकली ।
अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि आबकारी अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता से आखिर कब तक शराब प्रेमियों की यूं ही जेबें कटती रहेंगी।
इस बाबत जब आबकारी डी ओ से वार्ता करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन संपर्क क्षेत्र से बाहर था।