Raibareli-सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की लापरवाही,चौकी से गायब हो गया सीज किया गया ट्रक

Raibareli-सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की लापरवाही,चौकी से गायब हो गया सीज किया गया ट्रक
Raibareli-सिविल लाइन चौकी इंचार्ज की लापरवाही,चौकी से गायब हो गया सीज किया गया ट्रक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-शहर की सिविल लाइंस चौकी से सीज किया गया ट्रक सोमवार रात गायब हो गया। मंगलवार सुबह इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से ऐसा हुआ है।

सीओ ने जांच कराने की बात कही है।
खनन अधिकारी उमाकांत ने सोमवार को मौरंग भरा ट्रक सीज किया था और उसे सिविल लाइंस चौकी में खड़ा करा दिया था। इधर, मंगलवार की सुबह चौकी में खड़ा ट्रक गायब हो गया। खनन अधिकारी का कहना है कि उन्होंने ट्रक को सीज किया था। वह कैसे गायब हो गया, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पहले तो सदर कोतवाली पुलिस मामले में टालमटोल करती रही, लेकिन बाद में मामला तूल पकड़ने लगा तो उसने ट्रक गायब होने की बात स्वीकार की।
सिविल लाइंस चौकी प्रभारी शेखर बलियान का कहना है कि गाड़ी मालिक ट्रक लेकर चला गया है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि प्रकरण की जांच कराई जाएगी।