रायबरेली-खनन माफियाओं पर मेहरबान जगतपुर पुलिस

रायबरेली-खनन माफियाओं पर मेहरबान जगतपुर पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-प्रदेश की योगी सरकार भले ही खनन माफियाओं पर अकुंश लगाने का प्रयास कर रही हो, लेकिन पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते कस्बे में मिट्टी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। थाना पुलिस की मेहरबानी के चलते कस्बे में अवैध खनन का कार्य जोरों पर है। कहने को थाना पुलिस और प्रशासन अवैध खनन पर रोक के दावे करते हैं, लेकिन रात में जेसीबी लगाकर हाइवे से हो रहे खनन पर चुप्पी साध लेते हैं। खनन माफिया हाइवे में खनन कर थाने से महज चंद कदमों की दूरी से गुजर कर अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं और जिम्मेदार तमाशाबीन बनकर रह जाते हैं आपको बता दे कि जगतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मिली भगत से बिछियावादी,दमन सिंह में रात के अंधेरे में  धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, जगतपुर थाना बना अवैध खनन का गढ़ थाने की पुलिस जान कर बनी अंजान प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे, लेकिन खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है। खनन रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन माफिया रातोंरात धरती का सीना छननी करने से बाज नहीं आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन मौन है। खनन माफिया छोटे बड़े वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं। तेज गति से यह खनन माफियाओं के वाहन सड़कों चलते हैं।अब देखना यह होगा कि खनन माफियाओं पर क्या कार्यवाही होती है