रायबरेली-सभासदों ने की राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत,,

रायबरेली-सभासदों ने की राज्य निर्वाचन आयोग से शिकायत,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी


सलोंन-रायबरेली - नगर पंचायत सलोंन के निर्वाचित सभासदों ने फिर एक बार मोर्चा खोलते हुवे आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को पत्र भेज कर नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सभासदों का कहना है कि जब जिलाधिकारी रायबरेली द्वारा दिनाक  31 जनवरी 2024 को नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर रस्तोगी का स्वर्णकार जाति का जात प्रमाण पत्र संख्या 28073 140 6198 को निरस्त कर दिया गया है ।तो अध्यक्ष को पद पर बने रहना न्यायोचित नहीं है। जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल नगर पंचायत अध्यक्ष की सदस्यता रद्द कर देनी चाहिए, एवं नगर पंचायत सलोंन की सीट रिक्त घोषित कर शीघ्र चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। शिकायतकर्ता सभासदों में सागर यादव ,श्रीमती खालिदा सिद्दीकी, श्रीमती हिना परवीन, अजमत अली, मोहम्मद फिरोज,  मोहम्मद शाहरुख कुरैशी, मोहम्मद अशफाक ,अयाज अहमद, आदि ने राज निर्वाचन आयोग से नगर पंचायत सलोंन प्रकरण का शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की है।