Raibareli-कोतवाल की सक्रियता से पकड़े गए गौ तस्कर

Raibareli-कोतवाल की सक्रियता से पकड़े गए गौ तस्कर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-पुलिस को मिली बड़ी सफलता,गोतस्करी का हुआ भंडाफोड़

कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर व टीम की सक्रियता से पकड़े गए तस्कर

एक दर्जन के अधिक गोवंशो के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

गौ वंशो को लेकर गाजियाबाद के लिए हो रहे थे रवाना

स्थनीय लोगो ने गो तस्करों को पकड़कर कर किया पुलिस के हवाले

गिरोह के 3 साथ मौके से फ़रार

गौ तस्करों के पास से गौ वंशो से लदी गाड़ी व बोलेरो हुई बरामद

डलमऊ कोतवली क्षेत्र के शोभावापुर के पास का है मामला
इस मौके पर बॉबी पंडित व मंडल अध्यक्ष महेंद्र पटेल सहित दर्जनों की संख्या में लोग रहे मौजूद। वही डलमऊ कोतवाली पवन सोनकर ने बताया है कि गौ तस्करों को पकड़ लिया गया है और तीन लोग फरार है उनकी भी धर पकड़ की जा रही है