रायबरेली-सार्वजनिक रास्ते पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने का आरोप,,,

रायबरेली-सार्वजनिक रास्ते पर दबंग व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली-क्षेत्र पंचायत निधि से सार्वजनिक रास्ते पर लगवाई जा रही इंटरलॉकिंग कार्य में दबंग व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है।ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य की अगुवाई में ग्रामीणों ने एसडीएम समेत अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
मामला ब्लाक क्षेत्र के पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर गाँव का है।जहां कालिका प्रसाद के दरवाजे से रामबाबू के दरवाजे तक क्षेत्र पंचायत निधि से इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया जा रहा है।आरोप है कि गाँव के ही व्यक्ति द्वारा मुकदमे का हवाला देकर निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है ,जबकि जिस भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है वो ग्राम पंचायत की भूमि है।
शनिवार को ग्राम प्रधान अनिल यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य मोनू कुमारी की अगुवाई में मनोज कुमार, गुलशन, पुत्तीलाल,शिवनरेश समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम, बीडीओ, आदि अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है।
एसडीएम सिदार्थ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच कराकर उचित कार्यवाई की जायेगी।