रायबरेली-स्नेह के रंगों की खुशबू में सराबोर हुए क्षेत्रवासी , जमकर मचाया धमाल,,

रायबरेली-स्नेह के रंगों की खुशबू में सराबोर हुए क्षेत्रवासी , जमकर मचाया धमाल,,
रायबरेली-स्नेह के रंगों की खुशबू में सराबोर हुए क्षेत्रवासी , जमकर मचाया धमाल,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 
ऊंचाहार -रायबरेली -भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल के संयोजन में आयोजित होली मिलन समारोह में बुधवार को पारंपरिक परम्परा से ओतप्रोत ऐसा आयोजन हुआ , जिसमें स्नेह के रंगों की खुशबू से सभी सराबोर हो गए । ग्रामीणों ने फगुआ गीत से समा बांधा तो सभी वर्ग के लोगों ने सम्मिलित होकर एकजुटता का संदेश भी दिया ।
     नगर से जुड़े वेदांत पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रांतीय मंत्री ने कहा कि पर्वों का संदेश सारे द्वेष मिटाकर एकजुट होने का है । हमारे मन में जाने अंजाने कहीं किसी के प्रति कोई दुर्भाव पैदा हो गया हो तो उसे इन पर्वों पर मिटाकर फिर से एकसाथ हो जाए। भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि पर्व हमें प्रेम , अनुराग और भाईचारा के प्रेरणा देते हैं । हमारा गांव , हमारा समाज हमेशा एकजुट रहकर समृद्ध हो , इसीलिए समय समय पर उत्सव और उत्साह भरे पर्व आयोजित होते हैं । समारोह को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल , भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर क्षेत्र के सावापुर गांव की टोली ने फगुआ गीत गाया । जिसे सभी ने खूब पसंद किया ।इस मौके पर प्रमुख रूप से मनीष कौशल , राजेंद्र पासी , सुधीर गुप्ता बीडीसी, गुडडन यादव, विजय पाल, सुनील जयसवाल, बलि यादव, गेंदराज यादव, अर्जुन पासी, राहुल पासी, विनीत मिश्रा, भोला यादव, लालबहादुर पासी, बालकरन पटेल, संदीप पटेल, वाल्मिक यादब, फिरोज, मुकेश पासी, रामगुलाम पासी, राजू गुप्ता, इंद्रपाल पासी, अमरजीत पासी, चेतु पासी, रामरतन पासी, राजेन्द्र सैनी, शिव गोपाल साहू, अरविंद शर्मा, ज्ञानेंद्र यादव ,विजय यादव आदि मौजूद रहे।