पता नहीं कौन छोड़ गया इलेक्टोरल बॉन्ड…’, चुनावी चंदे पर JDU का ये बयान सुन आप भी हो जाएंगे हैरान
इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले पर माहौल गर्माता नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद इस मामले पर अब सियासत भी खूब हो रही है। एक तरफ देश भर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है तो दूसरी तरफ चुनाव से पहले इस मामले पर खुलासे को लेकर केंद्र की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी पर विपक्ष तरह तरह के सवाल खड़ा करा रहा है। इस बीच बिहार सरकार ने 2019 में मिले इलेक्टोरल बॉन्ड के मामले में जो बयान दिया है उसने लोगों का दिमाग चक्र दिया है।
बता दें, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर JDU के तरफ से जो कहानी सुनाई गई है उससे सुनने के बाद पार्टी सवालों के कठघरे में आकर खड़ी हो जाती है। अब विपक्ष इस मामले पर BJP और उसके सहयोगी पार्टियों पर हमलावर हो गया है।
2019 में जेडीयू को मिले थे 13 करोड़ रुपये
SBI के डाटा में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, वर्ष 2019 में बिहार सरकार JDU को इलेक्टोरल बॉन्ड द्वारा कुल 13 करोड़ रुपए की राशि मिली थी।

rexpress 