रायबरेली-कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पंन,,,

रायबरेली-कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पंन,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली: कोतवाली परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें होली, रमजान पर्व को लेकर चर्चा की गई। नागरिकों से सुझाव मांगे गए। और शांति व्यवस्था में सभी से सहयोग करने की अपील की गई।
        एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि सभी त्योहार खुशियों के पर्व होते हैं। जिन्हें आप सभी शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। किसी भी धार्मिक एवं पर्व को राजनीतिक ना बनाएं। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने कहा कि त्योहारों के समय कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि कोई अनहोनी घटना घटित ना हो। जुलूस के दौरान विद्युत तारों से दूर रहें, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। शराब के नशे में वाहन ना चलाएं, इंटरनेट मीडिया की अफवाहों से दूर रहें। त्योहारों में अश्लील गीत ना बजाएं। माननीय न्यायालय के दिए निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण से बचें। ऐसे गीत ना बजाएं जिससे किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचे। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक लोकेंद्र सिंह,  मेहंदी हसन, ओमप्रकाश साहू, मो शाहिद उर्फ राजू, विनय शुक्ल बाबा, मनीष सिंह, अमरपाल यादव, अनिल यादव, शैलेंद्र गुप्ता,राजेंद्र कुमार, पवन तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।