रायबरेली-चहुओर होली का धमाल , खूब उड़े अबीर गुलाल

रायबरेली-चहुओर होली का धमाल , खूब उड़े अबीर गुलाल

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -सोमवार को रंगोत्सव की धूम में सम्पूर्ण जनमानस सराबोर हो गया । नगर से लेकर गांव , गली, मुहल्ले सप्तरंगी नजर आए । जमकर धमाल हुआ और खूब अबीर गुलाल उड़े ।
     होली की मस्ती और धूम ने स्त्री , पुरुष और बच्चों ने जमकर धमाल किया है । नगर में सड़कें रंगों से डूबी हुई थी तो गांवों में हर द्वार , गली में रंगों की छटा बिखरी हुई थी । एक रंग में सभी लोग ऐसा रंगे कि क्या छोटा , क्या बड़ा  सभी एक जैसे नजर आ रहे थे । रंगों का उत्सव रविवार शाम होलिका दहन से शुरू हो गया था । रात भर गीत , गाने , भजन , कीर्तन ने ऐसा समा बांधा कि सुबह होते होते पूरा वातावरण रंगीन हो गया । इस मौके पर बच्चों का उत्साह चरम पर था तो महिलाओं की टोलियां भी धूम मचा रही थी।  सुरक्षा के मद्दे नजर पूरे क्षेत्र में पुलिस बल सक्रिय रहा । कोतवाल अनिल कुमार सिंह लगातार भ्रमण करके क्षेत्र की निगरानी करते रहे ।

राजनेताओं और अधिकारियों ने दी बधाई 

प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभी जनपद वासियों को बधाई दी और सद्भाव व समरसता के पावन पर्व पर सभी के कल्याण और वृद्धि की कामना की है । पूर्व मंत्री और ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने भी ऊंचाहार क्षेत्र की जनता को होली पर शुभकामनाएं देते हुए भारतीय परंपरा के महान पर्व होली पर पूरे क्षेत्र के समृद्ध की कामना की है । ऊंचाहार के पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह ने क्षेत्र के जनमानस को अपनी मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए रागोत्सव पर एकजुट रहकर पर्व मनाने की अपील की है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी , कोतवाल अनिल कुमार सिंह , नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने भी क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी है ।