रायबरेली-नगर निकाय की दो बीघा सरकारी भूमि पर माफियाओं का कब्जा

रायबरेली-नगर निकाय की दो बीघा सरकारी भूमि पर माफियाओं का कब्जा

-:विज्ञापन:-



-  तीन दशक से अपनी भूमि मुक्त नहीं करवा पा रहा निकाय

ऊंचाहार , रायबरेली, भूमाफियाओं का रसूख ऊंचाहार में सारे सिस्टम पर भारी है । नगर पंचायत को अपने काम के लिए पूरे नगर में कहीं भूमि नहीं मिल रही है , जबकि राजमार्ग के किनारे निकाय की करीब दो बीघा जमीन भूमाफियाओं के कब्जे में है , जिस पर महल खड़ा हुआ है । 
      नगर पंचायत के मुहल्ला पूरे इछनी के सामने लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे भूमि संख्या 2767 समेत कुछ अन्य गाटा राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है । इस पर स्वामित्व नगर पंचायत का है । किंतु विगत कई दशक पर इन भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा है । धीरे धीरे करके राजमार्ग के किनारे सरकारी बेस कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया , और पूरी जमीन पर कई भवन खड़े हो गए है । पूर्व में नगर पंचायत द्वारा इस भूमि को मुक्त करके यहां पर पार्क बनाने की कोशिश की गई थी , किंतु भूमाफियाओं का रसूख इतना था कि बात आगे नहीं बढ़ सकी और निकाय प्रशासन को शांत होना पड़ा । तब से लेकर आज तक यह बेस कीमती भूमि भूमाफियाओं के कब्जे में है । अब क्षेत्र के एक समाजसेवी ने मामले की लेकर मंडलायुक्त , लोकायुक्त और राजस्व परिषद में शिकायती पत्र भेजा है । जिससे हड़कंप मचा हुआ है । बताया जाता है कि जब इस भूमि पर कब्जा किया गया था तो उस समय प्रदेश में बसपा की सरकार थी , और उस सरकार में एक प्रभावशाली मंत्री रहे नेता के संरक्षण में पूरा खेल हुआ था ।