रायबरेली-खड़ंजा मार्ग पर वर्षों से बह रहा कीचड़ , निकाय के जिम्मेदार बने बेपरवाह

रायबरेली-खड़ंजा मार्ग पर वर्षों से बह रहा कीचड़ , निकाय के जिम्मेदार बने बेपरवाह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली- नगर के सूरजमल कालोनी के खड़ंजा मार्ग पर वर्षों से कीचड़ वह रहा है , मुहल्ले के लोगों का जीवन दुश्वार बना हुआ है , उधर नगर पंचायत के जिम्मेदार इस समस्या को लेकर बेपरवाह बने हुए है ।
       नगर के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित सूरजमल कालोनी नगर के वीआईपी मोहल्लों में गिनती है । इस मुहल्ले में नगर पंचायत की चेयरमैन रही सुशीला मौर्या का निवास है । उनके आवास के सामने से निकले मुहल्ले का आम खड़ंजा मार्ग वर्षों से बदहाल है । इस मार्ग पर बिछी पाइप लाइन वर्षों से टूटी हुई है । जिसका पानी खड़ंजा मार्ग पर भरा रहता है । जिसके कीचड़ से पूरा मोहल्ला आवागमन करता है । मुहल्ले के रहने वालों का जीवन दुश्वार बना हुआ है , किंतु नगर निकाय के जिम्मेदार इस बड़ी समस्या पर बेपरवाह बने हुए है । वर्षों की इस समस्या का आजतक निजात नहीं हो पाया है । उधर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल के पति  कृष्ण चंद जायसवाल ने बताया कि यहां पुरानी पाइप लाइन है , उसे ठीक कराया गया था । इसमें नए सिरे से पाइप लाइन बिछाई जाएगी । उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ सौ लीकेज पूरे नगर में हमे विरासत में मिले थे , जिन्हे ठीक कराया गया है ।