Raibareli- बिना एनओसी संचालित हो रहा न्यू सहारा हॉस्पिटल

Raibareli- बिना एनओसी संचालित हो रहा न्यू सहारा हॉस्पिटल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

हॉस्पिटल में किसी बड़ी आगजनी की घटना का इंतजार कर रहा अग्निशमन विभाग

..कही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मिली भगत का खेल तो नही...

 रायबरेली-मरीजों की सुरक्षा को ताक पर रखकर क्षेत्र में बिना फायर एनओसी के ज्यादातर निजी अस्पताल संचालित हो रहे है जिससे मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। क्षेत्र के इनमे से एक अस्पताल न्यू सहारा हॉस्पिटल भी है जो बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहा और फायर विभाग किसी बड़ी आगजनी की घटना का इंतजार कर रहा।
    बताते चले की गर्मी के दिनो मे लगातार शार्ट सर्किट व एक चिंगारी से आग एक भयानक रूप ले लेती है जिससे कईयो को जान तक गवानी पड़ती है।वही क्षेत्र में बछरावां रोड स्थित रवना मोड़ से सौ मीटर पहले संचालित हो रहे न्यू सहारा हॉस्पिटल लोगो की जान बचाने का दावा करता है वही वह हॉस्पिटल खुद मरीजों को मौत के मुंह में ढकेल रहा है इस हॉस्पिटल में आग पर काबू पाया जा सके उसके लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम भी नही है अगर विभाग की बात करे तो फायर विभाग भी किसी बड़ी घटना के बाद ही जागता है लेकिन फायर विभाग की इस उदासीनता से न जाने कितने मरीज व तीमारदार के ऊपर आग का खतरा माडरा रहा है। हॉस्पिटल संचालक चंदन मौर्य हॉस्पिटल के बाहर बड़े बड़े बैनर लगाकर लोगो के जीवन बचाने की बात करते है लेकिन मरीजों व उनके तीमारदारों को यह नही पता की आग की सुरक्षा के इंतजाम न होने से उनकी जान भी जा सकती है। इससे लोगों की जान बचाने के दावे न्यू सहारा हॉस्पिटल के संचालक चंदन मौर्य से किए जाते हैं पर हकीकत में मरीजों की जान की इन्हें कितनी परवाह है इसका अंदाजा वहां अग्निशमन सुरक्षा के इंतजामों से ही लगाया जा सकता है वही जिला अग्निशमन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की कई बार नोटिस दी गई है और आगे कार्यवाही की जाएगी।