रायबरेली-ऊंचाहार एनटीपीसी में पांच दिन बाद चालू हुई 500 मेगावाट की यूनिट

रायबरेली-ऊंचाहार एनटीपीसी में पांच दिन बाद चालू हुई 500 मेगावाट की यूनिट

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -तकनीकी खराबी के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 5 दिन पहले बंद हुई दो यूनिटों में से 500 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट को चला दिया गया है ।शुक्रवार की दोपहर बाद इस यूनिट को चलाया गया है। समाचार लिखे जाने तक यह यूनिट अपने पूरे भार पर नहीं आ पाई थी।
      ज्ञात हो कि बीती 10 मार्च की रात अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 और 210 मेगावाट की यूनिट नंबर पांच को बंद कर दिया गया था ।शुक्रवार के दोपहर बाद 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट नंबर 6 को चालू कर दिया गया है  प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत इस यूनिट को अभी ऑयल गन पर चलाए जा रहा है ।यूनिट के भार पर आने के बाद इस कोयले पर चलाया जाएगा  जबकि 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर पांच में अभी मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसके अलावा भी 210 मेगावाट की क्षमता वाली यूनिट नंबर 2 विगत एक महीने से बंद चल रही है  यह दोनो यूनिट अभी भी नहीं चालू हो पाई है । इस प्रकार से 1550 मेगावाट क्षमता वाली ऊंचाहार परियोजना में अभी भी 420 मेगावाट का उत्पादन ठप है ।