रायबरेली-दबंगों से गरीबों को अपनी जमीन बचाने के लियें ऊंचाहार में पड़ रहा है लाले,,,,,?

रायबरेली-दबंगों से गरीबों को अपनी जमीन बचाने के लियें ऊंचाहार में पड़ रहा है लाले,,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील क्षेत्र में दबंगों से गरीबों को अपनी जमीन बचाने के लाले पड़ गए हैं। आएदिन तहसील व थानों पर गरीब अपनी जमीन को दबंगों के अवैध कब्जा करने की गुहार लगा रहे हैं।लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। ताजा मामला ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत का सामने आया है। जहां एक गरीब की भूमिधरी जमीन पर दबंग कब्जा करने का दवाब बना रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत तहसील व कोतवाली में की है। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत डीएम से की है।
ग्राम पंचायत ऊंचाहार देहात के गांव पिपरहा निवासी अब्दुल हफीज ने बताया कि उसकी गाटा संख्या 1361 में उसके नाम बतौर भूमिधरी राजस्व अभिलेख में दर्ज है। उक्त भूमि से उसने बेटी की शादी करने के लिए कुछ हिस्सा संतोष कुमारी के नाम मकान बनाने के लिए बैनामा कर दिया। लेकिन कुछ लोग मकान निर्माण नहीं करने दे रहे हैं। विपक्षी शमशेर, विजय व राजेश आदि दबंगई के बल पर जमीन कब्जा करना चाहते हैं। उक्त लोगों ने उसे भाग जाने की धमकी दी है। भुक्तभोगी ने तहसील व कोतवाली में गुहार लगाई। लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे दबंग उसे जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने डीएम से गुहार लगा कर न्याय की फरियाद की है। इस प्रकार का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी लोगों की भूमिधरी जमीन पर दबंगों के अवैध कब्जा करने के कई मामले आए हैं। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते हौसले बुलंद दबंग गरीबों को परेशान कर रहे हैं। इससे गरीबों को अपनी जमीन बचाए रखना यहां चुनौती बना हुआ है।