रायबरेली-मौसम बदल रहा करवट , किसानों की पेशानियों पर चिंता की लकीरें

रायबरेली-मौसम बदल रहा करवट , किसानों की पेशानियों पर चिंता की लकीरें

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली -चैत्र मास का दूसरा पक्ष चल रहा है । वातावरण में आम की बौर और महुआ के फूल की भीनी सुगंध मन को मोह रही है , किंतु मौसम लगातार करवटें बदल रहा है । जिसने किसानों के चेहरे पर परेशानी छा गई है ।
      इस समय आमतौर पर वातावरण बड़ा खुशनुमा होता है। आम के बौर और महुआ के फूल की भीनी सुगंध से घुला हुआ वातावरण हर किसी के दिल को मोह लेता है ।किंतु इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। खेत में फसलें पककर तैयार हैं। किसान गेहूं की फसल काटने की तैयारी रहा है। ऐसे में आसमान पर बादल छाए हुए हैं। जिनको देखकर किसानों की चिंताएं बढ़ रही हैं ।यदि ऐसे मौसम में बारिश हुई तो किसानों के सामने बर्बादी के अलावा कुछ भी नजर नहीं आएगा। शनिवार को भी दिनभर आसमान में बादल छाए रहे । बादलों के साथ आसमान में कभी कभी धुंध भी नजर आती है । यदि बरसात या तूफान आया तो फसलों के साथ आम के फल को भारी नुकसान हो सकता है ।